मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 2.60 लाख की अवैध शराब पकड़ी

Police caught illegal liquor worth 2.60 lakh in Muzaffarnagar
Police caught illegal liquor worth 2.60 lakh in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बुधवार देर रात को थाना तितावी पुलिस द्वारा लालूखेडी चेकपोस्ट के पास से 02 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। ये शराब तस्कर बेहद शातिर हैं और हरियाणा तथा चंडीगढ़ से अवैध शराब की तस्करी करने का काम करते थे। बोतल के टैग बदल कर अवैध शराब को उत्तर प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखंड मार्का की बनाकर सप्लाई करने का काम कर रहे थे।

थाना तितावी प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि देर रात थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में दूसरे राज्य से मार्का शराब बरामद की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम अंकुश राजेंद्र निवासी गांव सिखेड़ा थाना किला परीक्षतगढ़ मेरठ और धीरज पुत्र कृष्णपाल निवासी कशेरूखेड़ा थाना लालकुर्ती मेरठ हैं। इन शराब तस्करों से पुकलस ने 55 पेटी अवैध शराब ;660 बोतलद्ध चण्डीगढ मार्का बरामद की है। पकड़ी गई शराब की कीमत बाजार में 2,60,000 रुपये बताई गयी है।

इसके अलावा 01 बुलेरो पिकअप नम्बर यूपी 15 एफटी 4963 भी पकड़ी है। इसी गाड़ी में ये लोग शराब की तस्करी करने का काम करते थे। पुलिस ने इस शातिर तस्करों के पास से 155 नकली टैग भी बरामद किये हैं। इन्हीं नकली टैग के सहारे ये शराब की बोतलों को सील करते हुए उनको अन्य राज्यों का मार्का प्रदान करने का काम करते थे। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये दोनों अभियुक्तगण हरियाणा व चण्डीगढ से शराब की तस्करी करते थे तथा बोतल का टैग बदलकर दिल्ली, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश मार्का बनाते थे तथा उपरोक्त राज्यों में बेच देते थे। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। उनके साथ अन्य कई आरोपी भी इसमें लिप्त हो सकते हैं।