मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव की जोर शोर से तैयारी, कलेक्ट्रेट में…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। प्रशासन ने नामांकन की तैयारियां शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया। मुख्य गेट से लेकर नामांकन कक्ष तक बल्लियां लगाई जा रही है। 14 से 21 जनवरी तक बगैर पुलिस की अनुमति के एंट्री नहीं मिलेगी। जिले को 25 जोन और 156 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

कलेक्ट्रेट में सभी नामांकन कक्षों को नामांकन के लिए सुरक्षित किया जा रहा है। बाहरी लोग कोई प्रवेश न कर पाए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन ने बुधवार से कलेक्ट्रेट में बल्लियां लगानी शुरू कर दी है। कलेक्ट्रेट के अलग-अलग छह न्यायालयों में नामांकन कक्ष बनाए गए है। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है, किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। प्रत्येक विधानसभा के नामांकन के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और चुनाव आयोग की गाइडलाइन का किसी को उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।

कहां किसका होगा नामांकन
विधानसभा नामांकन कक्ष
बुढ़ाना एडीएम प्रशासन न्यायालय
चरथावल उप संचालक चकबंदी न्यायालय
पुरकाजी एडीएम वित्त न्यायालय
मुजफ्फरनगर नगर मजिस्ट्रेट न्यायालय
खतौली बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी
मीरापुर चकबंदी अधिकारी सदर
विधानसभा चुनाव में किस दिन क्या
तिथि कार्यक्रम
14 से 21 जनवरी नामांकन
24 जनवरी नामांकन पत्रों की जांच
27 जनवरी चुनाव चिन्ह आवंटन
10 फरवरी मतदान
12 मार्च मतगणना