बिहार में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रेलवे सख्त, एक दिन में वसूले 54 लाख रुपये

Railway strict on those traveling without ticket in Bihar, recovered Rs 54 lakh in a day
Railway strict on those traveling without ticket in Bihar, recovered Rs 54 lakh in a day
इस खबर को शेयर करें

समस्तीपुर: भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती बरत रहा है. इसी कड़ी में रेलवे द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाता है. रेलवे के समस्तीपुर रेलमंडल ने मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाकर एक दिन में रेल यात्रियों से 54 लाख रुपये वसूले है. इस अभियान में 7289 रेल यात्री पकड़े गए.

पूर्व मध्य रेल इन दिनों लगातार बिना टिकट या बिना उचित टिकट के यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के खिलाफ विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में समस्तीपुर रेलमंडल के द्वारा समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट जांच अभियान चलाया गया.

21 मार्च को सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक 16 घंटे के किलाबंदी मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 152 टिकट चेकिंग स्टाफ को अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन एवं ट्रेनों में लगाया गया था. इस दौरान टीम ने बिना टिकट यात्रा/बिना उचित प्राधिकार के कुल 7289 मामले को पकड़ा.

दिल्ली से जयपुर की दूरी 3 घंटे में होगी पूरी, जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन
ऐसे यात्रियों से 54.39 लाख रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूले गए. बता दें कि रेल मंडल में पिछले कई महीनों से लगातार विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके कारण अबतक मंडल को 53 करोड़ों रुपये की आमदनी हुई है. इसके साथ ही टिकट काउंटर पर टिकट लेने वाले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ गई है.