छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बारिश मचाएगा तांडव, गरज-चमक के साथ बरसेंगे बादल

Rain will create havoc in these districts of Chhattisgarh, clouds will rain with thunder
Rain will create havoc in these districts of Chhattisgarh, clouds will rain with thunder
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में लगातार कल से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी।

वहीं कुछ स्थानों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी रायपुर में रुक रुककर बारिश की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा। छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों बारिश की चेतावनी जारी की है।

बुधवार-गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, मानसूनी तंत्र के प्रभाव से छत्‍तीसगढ़ में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही बना रहेगा। आज उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा होगी। प्रदेश के बिलासपुर समेत सरगुजा, सुरजपुर,पेंड्रा, रायगढ़ एवं कोरबा के एक-दो जिलों में आज और कल भारी वर्षा की संभावना है।