छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले, DA और HRA बढ़ाने का आदेश जारी….

Order issued to increase DA and HRA of government employees of Chhattisgarh.
Order issued to increase DA and HRA of government employees of Chhattisgarh.
इस खबर को शेयर करें

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने बढ़े हुए DA, HRA का आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब केंद्र के बराबर 42 प्रतिशत हो गया है। वहीं पेंशनर्स की महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। वित्त विभाग ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ DA, HRA का यह आदेश विगत एक जुलाई से लागू होगा।

वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक सातवें वेतनमान के तहत पेंशनर्स को 1 जुलाई से 38 फीसदी डीए मिलेगा, वहीं छठे वेतनमान के तहत आने वाले कर्मचारियों को 221 फीसदी डीए मिलेगा।