राजस्थान: भारतीय सीमा से घुसपैठ कर रहे दो घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया

Rajasthan: Two intruders infiltrating from the Indian border were killed by BSF
Rajasthan: Two intruders infiltrating from the Indian border were killed by BSF
इस खबर को शेयर करें

पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के मुनाबाव-गडरा रोड बॉर्डर पर बीती रात भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे दो पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही कि दोनों घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर तारबंदी को पार कर भारत में घुसे थे। जानकारी मिलने पर बीएसएफ और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बाड़मेर के पुलिस एएसपी सत्येंद्रपाल सिंह ने बताया कि दो घुसपैठियों को बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए मार गिराया है। उन्होंने कहा- मैं खुद मौके पर जा रहा हूं। जानकारी के मुताबिक गडरारोड थाना इलाके के मुनाबाव भारत-पाक बॉर्डर की तारंबदी पार कर भारत सीमा में घुस गए। इस दौरान बाड़मेर वाला पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने उन्हें अंदर घुसते देख लिया। इस पर जवानों ने चेताया और ललकारा। जब घुसपैठिए नहीं रुके, तो जवानों ने दोनों घुसपैठियों को गोली मार कर वहीं पर ढेर कर दिया।

घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे
ऐसा बताया जा रहा है कि घुसपैठिए हेरोइन की खेप लेकर भारतीय सीमा के अंदर घुसे थे। वहीं, जवानों के अधिकारियों को सूचना देने के बाद बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं, घुसैपठियों के शवों की तलाशी ली गई है। साथ-साथ जांच पड़ताल की जा रही है।

कैसे हुआ घटनाक्रम ?
बीती रात को बीएसएफ के जवान हमेशा की तरह चाक-चौबंद तरीके से ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान आधी रात बाद दो घुसपैठिए तारबंदी क्रॉस कर भारत सीमा में घुस गए। जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नहीं रुकने पर गोली मार दी।