राजस्थान मौसम: दो दिन में कम होगा कोहरा! मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

इस खबर को शेयर करें

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है. लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. सुबह-शाम घना कोहरा रहने के चलते विजिबिलिटी जीरो नजर आ रही है. वाहन भी धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं. वहीं आगामी दिनों में बारिश की संभावना भी बताई जा रही है. प्रदेश में बर्फीली हवा के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. अब लगभग सभी जिलों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है.

घने कोहरे व अतिशीत दिन की परिस्थितियां अभी भी आगामी दो-तीन दिन राज्य में जारी रहने की संभावना जताई गई है. आगामी 2-3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में नया सिस्टम एक्टिव हो सकता है. जिसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

मौसम विभाग का अलर्ट
प्रदेश में दिनांक 7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. 7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने तथा 8-9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.