देश के पहले एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का राजनाथ सिंह आज करेंगे उद्घाटन, फाइटर जेट में उड़ान का अनुभव ले सकेंगे लोग

Rajnath Singh will inaugurate the country's first Airforce Heritage Center today, people will be able to experience flying in a fighter jet
Rajnath Singh will inaugurate the country's first Airforce Heritage Center today, people will be able to experience flying in a fighter jet
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में तैयार इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर को आम लोगों को समर्पित करने के लिए आज देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शहर पहुंचेंगे। इसके चलते आज एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से प्रेस लाइट पॉइंट-17 व सेक्टर-8 स्थित गुरुद्वारा साहिब तक ट्रैफिक रूट को डायवर्ट रखा जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुबह 10:45 बजे सेना के विशेष विमान से चंडीगढ़ टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर 11:45 बजे सेक्टर-17/18 प्रेस लाइट पॉइंट पर सेक्टर-18 में बनाए गए इंडियन एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन कर इसे आम लोगों को समर्पित करेंगे।

रक्षा मंत्री इसके बाद एयरफोर्स फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन की शॉप विजिट करेंगे। दोपहर 12 बजे एयरफोर्स के अधिकारियों द्वारा हेरिटेज सेंटर सेक्रेटरी कल्चर, चंडीगढ़ को सुपुर्द किया जाएगा। इस दौरान पंजाब गवर्नर एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित भी मौजूद रहेंगे। फिर दोपहर 12:20 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग करेंगे।

मोबाइल ऐप से करें बुकिंग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन के बाद पूरे सेंटर का दौरा करेंगे। लेकिन आम लोग यहां मंगलवार से ही प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि यहां आने के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से बुकिंग आज (सोमवार) से ही शुरू हो जाएगी। रक्षा मंत्री के साथ एयरफोर्स के कई VVIP भी मौजूद रहेंगे।

इन मार्गों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट/प्रतिबंधित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचते ही एयरपोर्ट लाइट पॉइंट, हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट, पोल्ट्री फार्म चौक, ट्रिब्यून चौक, आयरन मार्केट लाइट पॉइंट, न्यू लेबर चौक (सेक्टर-20/21-33/34) व मध्य मार्ग एपी चौक (सेक्टर-7/8-18/19) प्रेस लाइट पॉइंट (सेक्टर-8/9-17/18), मटका चौक (सेक्टर- 9/10-16/17), 17/18 लाइट पॉइंट और गुरुद्वारा साहिब-8 तक ट्रैफिक को डायवर्ट/प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की लोगों से VVIP विजिट के चलते ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील है।

साइकिल ट्रैक पर वाहन खड़े किए तो चालान
एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले आमंत्रित अतिथि/अधिकारियों से अपने व्हीकल तय पार्किंग में पार्क करने की अपील की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि साइकिल ट्रैक पर व्हीकल पार्क किए गए तो चालान करने की कार्रवाई की जाएगी।

एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर के नियम
1. एक दिन में 75 लोग कर सकेंगे सिमुलेटर पर फाइटर उड़ाने का अनुभव, फीस 295 रुपए।
2. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आ सकेंगे।
3. एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर आने के लिए कुल तीन स्लॉट, हर स्लॉट में 25 लोग आ सकेंगे।
4. तीनों स्लॉट का समय सुबह 10 बजे, दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे होगा।
5. सिमुलेटर का अनुभव न लेकर केवल सेंटर घूमने आने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए 50 रुपए फीस है।
6. 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के लोगों के लिए एंट्री फ्री रखी गई है।
7. सेंटर में आने और सिमुलेटर्स के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की मोबाइल ऐप से बुकिंग की जा सकेगी।