RBSE Rajasthan Board Result 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं पास करने के लिए चाहिए इतने मार्क्स, जानें जरूरी डिटेल्स

RBSE Rajasthan Board Result 2023: To pass Rajasthan Board 10th and 12th, so many marks are required, know the important details
RBSE Rajasthan Board Result 2023: To pass Rajasthan Board 10th and 12th, so many marks are required, know the important details
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली. RBSE Rajasthan Board Result 2023, rajresults.nic.in: राजस्थान बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल 2023 को समाप्त हो चुकी हैं. अब कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी करने की तैयारी में है. इसको लेकर कॉपियों के मूल्यांकन और नंबर अपलोड करने की सभी तैयारियां की जा रही हैं. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट को ये जानना आवश्यक है कि उन्हें पास होने के लिए कितने नंबरों की आवश्यकता होगी.

राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कुल मिलाकर 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करना होगा. इसके लिए स्टूडेंट को थ्योरी व प्रैक्टिकल दोनों में अलग अलग पास होना अनिवार्य है. किसी भी एक में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर स्टूडेंट फेल माने जाएंगे.

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट
साल 2022 में बोर्ड परीक्षा का कक्षा 10वीं का रिजल्ट 82.89 प्रतिशत था. 12वीं साइंस सट्रीम का पासिंग प्रतिशत 96.58%, कॉमर्स स्ट्रीम का 97.53 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम का 94 प्रतिशत रिजल्ट था.

मार्च में शुरू हुई थी बोर्ड परीक्षा
इस बार आरबीएसई 10वीं 12वीं की परीक्षा मार्च 2023 में शुरू हुई थी. 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.

पास कराने वाले हैं सक्रिय
बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को सलाह है कि किसी के भी बहकावे में ना आएं. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें.