अभी अभीः ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद कश्मीर पुलिस का फैसला, खोले जायेंगे कश्मीरी पंडितों के केस

Right now: Kashmir Police's decision after 'The Kashmir Files', cases of Kashmiri Pandits will be opened
Right now: Kashmir Police's decision after 'The Kashmir Files', cases of Kashmiri Pandits will be opened
इस खबर को शेयर करें

कश्मीर (Kashmir) से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म को लेकर काफी विवाद भी मचा हुआ है. वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डीजीपी दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों द्वारा दर्ज करवाए गए मामलों को खोलने की बात कही है. दरअसल, फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में दिखाए गए अत्याचारों और कश्मीरी पंडितों द्वारा 90 के दशक में दर्ज करवाई गई एफआईआर को लेकर बात करते हुए दिलबाग सिंह ने कहा, ‘अगर कोई खास बात सामने आती है तो हम उस पर ध्यान देंगे.’

कश्मीरी पंडितों को लेकर चल रही बहस अब सड़क से उठकर संसद तक पहुंच गई है. मंगलवार को संसद सत्र के दौरान भी इस मुद्दे पर चर्चा होती हुई नजर आई. दरअसल, संसद सत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. संसद से बाहर निकलते हुए जब फारुक अब्दुल्ला से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें (बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) एक आयोग नियुक्त करना चाहिए और यह उन्हें बताएगा कि कौन जिम्मेदार है … आप सच्चाई जानना चाहते हैं, आपको एक आयोग नियुक्त करना चाहिए.’

‘द कश्मीर फाइल्स’ से पैदा हुए हालात, देश को पहुंचा सकते हैं नुकसान: येचुरी
इससे पहले, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने सोमवार को कहा कि हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऐसे हालात पैदा कर रही है, जो देश की सामाजिक एकता और अखंडता को भारी नुकसान पहुंचा सकती है. येचुरी ने 23वें माकपा महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन से इतर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 1990 में कश्मीरी पंडितों की पीड़ा पर बात करने वाली पहली पार्टी थी, उसके विधायक ने उस समय जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने कश्मीरी पंडितों की संपत्तियों की रक्षा की है.

विवेक अग्निहोत्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा
वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर मचे बवाल के बीच सरकार ने फिल्म के डायरेक्टर को विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी. अग्निहोत्री द्वारा अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी जान का खतरा होने का दावा करने के हफ्तों बाद यह कदम उठाया गया. Y कैटेगरी की सुरक्षा के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सात से आठ कमांडो चौबीसों घंटे अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे. ये सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दी गई. ‘द कश्मीर फाइल्स’ आतंकवाद के कारण कश्मीर से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों पर आधारित है.