रूस यूक्रेन वॉर (रूस यूक्रेन युद्ध) कोट्स स्टेटस शायरी | Russia Ukraine Conflict Quotes Status Shayari for World War 3

Russia Ukraine War (Russia Ukraine War) Quotes Status Shayari | Russia Ukraine Conflict Quotes Status Shayari for World War 3
Russia Ukraine War (Russia Ukraine War) Quotes Status Shayari | Russia Ukraine Conflict Quotes Status Shayari for World War 3
इस खबर को शेयर करें

नमस्कार दोस्तों Russia Ukraine War जो कि आज इन दिनों में एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। आखिरकार इस युद्ध मे आज की तारीख में क्या कुछ चल रहा है और यह है क्या है इसके बारे में थोड़ा जान लेते हैं। साथ ही साथ Russia Ukraine War कोट्स शायरी स्टेटस सबसे पहले आप सभी के लिए लेकर आए हैं।आप में से कितने लोग Russia Ukraine Conflict के बारे में जानते हैं आप हमें अपनी राय भेज सकते हैं लेकिन हमारी आज की जानकारी शुरू करने का समय आ चुका है। चलिए जानकारी शुरू करते हैं।

Russia Ukraine War की असली वजह क्या है?
आज की तारीख में यह जानना जरूरी है कि इस विवाद की जड़ क्या है। सोवियत संघ के जमाने में ये प्रांत दो देश बनने के बाद क्यों एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं। आज कई दिनों के तनाव और आशंकाओं के बाद रूस और यूक्रेन के बीच में जंग छिड़ गई हैं। इस युद्ध ने यूरोप में महायुद्ध और तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) के हालात पैदा कर दिए हैं। दूसरी तरफ रूस ने भी पूरे तैयारी के साथ मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। तो वहीं पर अमेरिका के नेतृत्व में नाटो भी मैदान संभाल सकता हैं।

Russia Ukraine Conflict Quotes Status Shayari for World War 3
यूक्रेन की बात करें तो उन्होंने भी जवाबी हमले देना शुरू कर दिया है। इसी के बीच में यह भी जानना जरूरी है कि आखिरकार इस युद्ध की जड़ है क्या। इस लड़ाई के पीछे का मुख्य कारण क्या है इसके बारे में पता लगाना काफी ज्यादा जरूरी है। रूस और यूक्रेन के बीच में तनाव 2013 में शुरू हुआ था जब यूक्रेन के तत्कालीन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच का कीव में विरोध जारी किया गया था। इसके बाद दोनों ही तरफ से एक के बाद एक विरोधी जवाब और करारे ताने दिए जा रहे थे।

युद्ध, किसी भी किसी समस्या का स्थाई हल नहीं होता

मैं उस आदमी को पसंद करता हूँ जो झगड़ते वक़्त मुस्कुराता है .

जिसे जीत लिए जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित होती है. ||

मौत कुछ भी नहीं है , लेकिन हार कर और लज्जित होकर जीना रोज़ मरने के बराबर है. ||

युद्ध के लिए तैयार रहना शांति बनाये रखने के सबसे प्रभावी साधनों में से एक है .||

मेरी पहली इच्छा मानवजाति के प्लेग , युद्ध को इस धरती से ख़त्म करने की है . ||

इंसान कैसे इंसानो की मौत पर जीत और ख़ुशी का जश्न मना सकता है ? ||

रूस यूक्रेन वॉर (रूस यूक्रेन युद्ध) कोट्स स्टेटस शायरी
गर्मा गर्मी के माहौल में आज Russia Ukraine युद्ध ने एक बड़ा रूप ले लिया है जिसको समझ पाना आसान भी है और क्योंकि यह एक आज की तारीख में एक बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है जिसको पकड़ना काफी ज्यादा मुश्किल भी है। 2013 में यह महायुद्ध शुरू हुआ था और फिर इसके बाद 2014 में यानुकोविच को अमेरिका-ब्रिटेन समर्थित प्रदर्शनकारियों के कारण फरवरी 2014 में देश छोड़कर भागना पड़ा था। हालांकि 2015 में फ्रांस और जर्मनी ने बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में दोनों के बीच में शांति के साथ समझौता करवाया था।

अनुभव हमें सिखाता है कि कब्ज़ा जमाने के बाद दुश्मन को हटाने की तुलना में उसे कब्ज़ा करने से रोकना कहीं आसान है. ||

जब हमने सैनिकों की कल्पना की तो हमने नागरिकों को एक तरफ नहीं रख दिया . ||

युद्ध ये नहीं तय करता कि कौन सही है बल्कि ये तय करता है कि कौन बचा है . ||

आप मित्र बदल सकते हैं पर पडोसी नहीं . ||

युद्ध में जीत धर्म की हो या अर्धम की हो,
मगर हार हमेशा मानवता की ही होती है.

वीरों के लिए युद्ध अंतिम विकल्प होता है,
कायरों के लिए युद्ध प्रथम विकल्प होता है.

धरती माँ का कलेजा फट जाता है,
जब युद्ध में वीर जवान का सिर कट जाता है.

लेकिन एक बार फिर से यह युद्ध एक बड़ा रूप ले चुका है जिस को संभालने के लिए एक बार फिर से कई प्रकार के प्रयत्न करने पड़ सकते हैं। आपकी हमारी जानकारी में क्या कुछ रुचि जागी है आप हमें बता सकते हैं। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो शेयर करें। अपना समय देने के लिए धन्यवाद।