छत्तीसगढ़ में स्कूल बस और वेन हादसे का शिकार : 30 बच्चों से भरी बस में लगी आग, वैन बिजली खंभे से टकराई

School bus and van accident victim in Chhattisgarh: Bus loaded with 30 children caught fire, van collided with electric pole
School bus and van accident victim in Chhattisgarh: Bus loaded with 30 children caught fire, van collided with electric pole
इस खबर को शेयर करें

कोरबा-कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कोरबा और कवर्धा में आज (शनिवार) को स्कूली बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटनाएं हुई। पहली घटना में कवर्धा में 30 स्कूली बच्चों से भरी बस में अचानक आग लग गई। यह बस कवर्धा शहर के अशोक पब्लिक स्कूल की थी। बस के वायर में फॉल्ट से लगी आग

30 बच्चों से भरी बस में लगी आग

जानकारी के अनुसार, स्कूली बच्चे वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के रिहर्सल के लिए स्कूल से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम जा रहे थे। इस दौरान भुनेश्वरी टॉकीज के पास बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि, बस के वायर में फाल्ट होने के चलते शार्ट सर्किट हुआ और फिर बस में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। स्कूल वैन बिजली के खम्भे में जा टकराई

बच्चों से भरी स्कूल वैन बिजली के खम्भे में जा टकराई

वहीं दूसरी घटना कोरबा की है। कोरबा शहर में बच्चों से भरी स्कूल वैन सड़क किनारे बिजली के खम्भे में जाकर टकरा गई। इस दौरान वैन मे 7 बच्चे सवार थे। यह वैन सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल दीपका से छुट्टी होने के बाद वापस बच्चों को छोड़ने प्रगति नगर जा रही थी। इस दौरान बच्चे शोर मचा रहे थे और नाबालिग ड्राईवर स्कूली वैन चला रहा था। बच्चे कर रहे थे चीख पुकार इस घटना के बाद बच्चों की चीख पुखार से आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चों की मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। फिलहाल घायल बच्चों का दीपका के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।