100 से उपर भगा रखी थी नई स्कार्पियों, अचानक घुसी ट्रक के नीचे, मच गया हाहाकार, 7 की मौत, यहां देंखे

Seven people, including five women, were killed in a collision between an uncontrolled Scorpio and a container in Bihar's Rohtas district. Two children are also included in the dead. All the deceased were residents of Kudari village under Sadar police station area of Kaimur district.
Seven people, including five women, were killed in a collision between an uncontrolled Scorpio and a container in Bihar's Rohtas district. Two children are also included in the dead. All the deceased were residents of Kudari village under Sadar police station area of Kaimur district.
इस खबर को शेयर करें

पटनाः बिहार के रोहतास जिले में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो और कंटेनर के बीच टक्कर में पांच महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। सभी मृतक कैमूर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुडारी गांव के निवासी थे। हादसे में घायल पांच अन्य लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कॉर्पियो पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और वे बोधगया से कैमूर लौट रहे थे। दुर्घटना शिवसागर के पखनारी के निकट हुई।

एक्सपर्ट द्वारा रेकमेंडेड टॉप रेटेड स्मार्टचॉइस लैपटॉप्स Rs.28,990/- से शुरू |
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रोतहास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पखनारी के पास स्कॉर्पियो की टक्कर कंटेनर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को रोतहास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में 18वर्षीय तारा कुमारी, 15वर्षीय चांदनी कुमारी, 50वर्षीय अरविंद शर्मा, 50वर्षीय राजमती देवी, 8वर्षीय आदित्य कुमार, 9वर्षीय रिया कुमारी और 35वर्षीय सोनी कुमारी शामिल है। घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी, रितु शर्मा, सुदेश्वर शर्मा, दिव्या कुमारी और उपेंद्र शर्मा शामिल है। सभी पांच घायलों को गंभीर स्थिति में सर अस्पताल सासाराम से हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। मृतकों में तीन किशोरी, दो महिला और एक किशोर शामिल है।