मॉनसूनी तबाही के बाद ऐक्शन में सुक्खू सरकार, पूरे हिमाचल में अलर्ट जारी; जाने क्या है तैयारी?

Sukhu government in action after monsoon devastation, alert issued across Himachal; Know what is the preparation?
Sukhu government in action after monsoon devastation, alert issued across Himachal; Know what is the preparation?
इस खबर को शेयर करें

शिमला: Himachal Rain Alert, IMD Alert Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की एंट्री ने भारी तबाही मचाई। बारिश के चलते अब तक बीस लोगों की जान जा चुकी है। राज्य सरकार ने बारिश की चेतावनी के बीच पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के चीफ मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर को अलर्ट पर रखा गया है कि वो बारिश की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहें।

जानकारी के मुताबिक, हिमाचल में बीते छह दिनों में भारी बारिश के चलते 20 लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य को अब तक कुल 219.54 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। लगभग तीस सड़कें ब्लॉक हैं और 88 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। सीएम के चीफ मीडिया सलाहकार ने बताया कि ज्यादातर मौतें सड़क दुर्घटनाओं में हुईं। वहीं छह मामले डूबने के हैं। कुछ ग्रामीण इलाकों को छोड़कर लगभग सभी सड़कें खुली हैं।’

अधिकारी ने आगे बताया, ‘केवल नालों और नदी तटों पर अचानक बाढ़ आने की संभावना है। इसे लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है। राज्य के कुछ हिस्सों में पानी और बिजली की आपूर्ति बाधित है और इसे भी बहाल किया जा रहा है। सीएम सुक्खू ने राज्य के सभी जिलों को पूरे मॉनसून सीजन के लिए अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है।’

शिमला पुलिस ने बताया, नदी में डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में नदियों के किनारों पर गार्ड तैनात किए जाएंगे। बता दें कि मॉनसून की बारिश में भूस्खलन और अन्य हादसों की वजह से कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। वहीं अब तक सैकड़ों पशुओं की जान भी जा चुकी है। ऐसे में अब बारिश को लेकर पूरे राज्य को अलर्ट पर रखा गया है।