हिमाचल में सर्किट और रेस्ट हाउस में रहना भी हुआ महंगा, नया किराया लागू

Living in circuit and rest house in Himachal has also become expensive, new fare applicable
Living in circuit and rest house in Himachal has also become expensive, new fare applicable
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस में रहना भी अब महंगा हो गया है। प्रदेश की सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने हिमाचल भवन-सदन चंडीगढ़-दिल्ली के किराये बढ़ाने के बाद अब एक और बड़ा फैसला ले लिया है। जिलों में स्थित सर्किट हाउसों में अब 600 और रेस्ट हाउस में रहने पर 500 रुपये देने होंगे। मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, न्यायाधीशों, कर्मचारियों सहित पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और सभी हिमाचलियों पर यह नए निर्देश शुक्रवार से लागू हाेंगे। इससे पहले रेस्ट हाउस के कमरे श्रेणी अनुसार 150 से 300 रुपये और सर्किट हाउस में 200 से 400 रुपये में मिलते थे। गैर हिमाचलियों को सर्किट हाउस में बुकिंग के लिए 1,100 रुपये और रेस्ट हाउस में 1,000 रुपये देने होंगे।

मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे को साबित करते हुए रोजाना चौकाने वाले फैसले ले रहे हैं। प्रदेश में वीआईपी कल्चर समाप्त करने और प्रदेश की आर्थिकी मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री हर क्षेत्र से कुछ न कुछ पैसा बचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अब सर्किट हाउस और रेस्ट हाउस के किराये बढ़ाए गए हैं। नई दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल सदन और भवन के किराये 1200 रुपये करने के बाद रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस के किराये बढ़ने से कई विधायकों और अफसरों की नाराजगी का सामना भी मुख्यमंत्री को करना होगा। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में सभी श्रेणियों के लिए कमरों की बुकिंग करवाने के लिए कमरों के रेट एक समान कर दिए गए हैं।