
- हरियाणाकी 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ने ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - December 11, 2023
- हरियाणा में बुजुर्ग दंपती का अनोखा प्यार, दोनों ने एक साथ छोड़ा संसार…एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - December 11, 2023
- UPSC टॉपर शुभम को बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में ही दी ड्यूटी - December 11, 2023
सोशल मीडिया पर आए दिन मेट्रो से जुड़े वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में दिल्ली मेट्रो के अंदर कभी कुछ लोग ठुमके लगाते, तो कभी अजीबोगरीब हरकते करते नजर आते हैं. इस दौरान मेट्रो के अंदर लड़ते-झगड़ते लोगों के वीडियो भी धड़ल्ले से वायरल होते हैं, जिस पर यूजर्स खूब मौज भी लेते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़का मेट्रो कोच के अंदर ही पुशअप (Uncle pushup in metro video) लगाता नजर आ रहा है, लेकिन तभी पीछे खड़े ‘अकंल’ जी जो करते हैं, उसे देखकरल आप भी ‘अकंल’ की तारीफ करते नहीं थकेंगे.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
यरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है या फिर किसी और शहर इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. वीडियो में सबसे पहले एक लड़का मेट्रो के अंदर ही पुशअप लगाने लगता है. इस बीच वह पीछे खड़े एक शख्स को ऐसा करने के लिए कहता है, जिस पर पहले तो वह मना कर देते हैं, लेकिन लड़के के फिर से बोलने पर ‘अंकल जी’ (Uncle pushup in metro video) लड़के से भी तेज और ज्यादा पुशअप लगाने लगते हैं, जिसे देखकर वो लड़का भी हैरान रह जाता है. वायरल वीडियो में आप दो लोगों को एक के बाद पुशअप चैलेंज करते देख सकते हैं.