24 घंटे में 3 मरीजों की मौत से मचा हड़कंप, एक्टिव केसों की संख्या 5800 के पार

There was a stir due to the death of 3 patients in 24 hours, the number of active cases crossed 5800
There was a stir due to the death of 3 patients in 24 hours, the number of active cases crossed 5800
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे है। पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा नए केस मिले है। यही वजह है कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5800 के पार पहुंच गई है। वहीं 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 1029 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इस अवधि में गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा 193 केस पाए गए हैं। वहीं लखनऊ में 95 और गाजियाबाद में 115 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। लखनऊ, प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर तीनों जगह पर एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।

मेरठ में 78 केस मिले
इसी तरह गोरखपुर जिले में 11, लखीमपुरखीरी में 13, वाराणसी में 20 और मेरठ में 78 लोग पॉजिटिव मिले हैं। प्रयागराज में 38, अयोध्या में 10 केस पाए गए हैं। कानपुर नगर में 34 केस मिले हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में एक्टिव मरीज की संख्या 729 पहुंच गई है। गौतमबुद्धनगर में सबसे ज्यादा 1070 एक्टिव मरीज हैं। गाजियाबाद में 594, गोरखपुर में 114, लखीमपुरखीरी में 57 और वाराणसी में 273 एक्टिव मरीज हैं। इस तरह प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 5851 पहुंच गई है।

लखनऊ में 143 मरीज ठीक हुए
पिछले एक दिन में 954 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए है। लखनऊ में 143, गौतमबुद्धनगर में 214, गाजियाबाद में 69, गोरखपुर में 8 और झांसी में 12 कोरोना संक्रमित मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं। इसी तरह वाराणसी में 20, मेरठ में 61 और सहारनपुर में 13 मरीज ठीक हुए हैं।