बड़े से बड़े धन्ना सेठ को भी कंगाल बना देती हैं ये 3 गलतियां, समय रहते आप भी संभल जाएं!

These 3 mistakes make even the biggest Dhanna Seth poor, you too should be careful in time!
These 3 mistakes make even the biggest Dhanna Seth poor, you too should be careful in time!
इस खबर को शेयर करें

Chanakya Money Tips: आचार्य चाणक्य एक राजनीतिज्ञ, नीतिशास्त्र और कूटनीतिज्ञ थें. उन्होंने अपनी नीतियों से व्यक्ति को जीवन को सरल और खुशहाली जीवन को जीने की सलाह दी है. धन की बचत करने और धन कमाने को लेकर भी चाणक्य ने नीतिशास्त्र में कई बातों का जिक्र किया है. चाणक्य ने नीतिशास्त्र में उन चीजों का जिक्र किया है, जिन्हें करने से बड़ा से बड़ा धनवान भी कुछ ही दिनों में गरीब हो जाता है. इस बातों का ध्यान रख मां लक्ष्मी की कृपा को बनाए रखा जा सकता है.

व्यक्ति को कंगाल कर देती हैं ये गलतियां

धन को गलत जगह लगाना
आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ लोग धन का इस्तेमाल परिवार के पालन-पोषण के साथ-साथ दूसरों की भलाई और दान आदि के कार्यों में करते हैं. ताकि, धन की बचत की जा सकते, थोड़ा पुण्य का काम किया जा सके और निवेश से भविष्य को सुरक्षित किया जा सके. लेकिन कई बार व्यक्ति इन पैसों का इस्तेमाल गलत जगह कर देता है. जैसे-जुआ, सट्टा, शराब आदि में पैसे लगाना गलत माना गया है. इन चीजों में पैसों का इस्तेमाल व्यक्ति को धीरे-धीरे गरीब बनाता है.

गलत तरीकों से पैसे कमाने वाले
चाणक्य का कहना है कि मां लक्ष्मी उसी के पास टिकती हैं, जो ईमानदारी-मेहनत के साथ पैसा कमाता है. वहीं, पैसों को गलत इरादे से कमाने लोगों के पास मां लक्ष्मी लंबे समय तक नहीं ठहरती हैं. जुआ, नशे, किसी को परेशान करने के इरादे से किए गए काम में लगाए पैसे से मां लक्ष्मी बहुत जल्दी रुष्ठ हो जाती हैं और व्यक्ति को हमेशा के लिए छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में व्यक्ति को कंगाली का सामना करना पड़ता है.

फिजूलखर्ची करने वाले लोग
कुछ लोग स्वभाव से बहुत खर्चीले होते हैं. जितना पैसा कमाते हैं, उसे फिजूल के खर्चों और अपने शौंक पूरा करने में खर्च कर देते हैं. बचत के नाम पर इनके पास कुछ नहीं होता. ऐसा व्यक्ति भविष्य में बहुत परेशान रहता है. मां लक्ष्मी इन लोगों के पास ज्यादा समय के लिए नहीं रुकती. ये लोग पाई-पाई के लिए मोहताज हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)