हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में नकल में अव्वल रहे ये जिले, यहां देखें

इस खबर को शेयर करें

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार 3602 नकलची दबोचे गए। नकल में पलवल अव्वल रहा और यहां सबसे अधिक 553 नकलची पकड़े गए। नूंह में 487 नकलची पकड़े गए। सबसे कम नकलची के मामले में पंचकूला रहा। यहां महज तीन नकलची पकड़े गए। यमुनानगर में नौ, अंबाला में 21, सिरसा में 24, चरखी दादरी में 27 नकलची पकड़े गए।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दो साल बार हुई परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिनमें सेकेंडरी के 1470 व सीनियर सेकेंडरी के 1138। जिनमें करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। बोर्ड प्रशासन ने नकल रोकने के लिए 372 प्रभावी उड़नदस्ते बनाये थे, जिन्होंने खूब नकलचियों को पकड़ा। संवाद

मोबाइल का परीक्षाओं में चला खूब खेल, पकड़े 31
बोर्ड की परीक्षाओं में इस बार मोबाइल का खूब खेल चला। कुल 31 मोबाइल व 10 इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के केस पकड़े गए। बोर्ड अध्यक्ष उड़नदस्ते ने नकल के 51, उपाध्यक्ष ने 113, सचिव ने 96, संयुक्त सचिव ने 388, अध्यक्ष विशेष उड़नदस्ते ने 92, उपाध्यक्ष विशेष उड़नदस्ते ने 146, सचिव विशेष उड़नदस्ते ने 235, आरएएफ ने 277, अन्य उड़नदस्तों ने 1604 नकलची पकड़े। कुल 12 केस मोबाइल सहित पकड़े, जिसमें अध्यक्ष उड़नदस्ते ने 10 मोबाइल पकड़े।

कहां कितने पकड़े गए नकलची
जिला नकलची पकड़े

पलवल 552
नूंह 487
सोनीपत 246
हिसार 228
रोहतक 169
जींद 161
महेंद्रगढ़ 100
अंबाला 21
भिवानी 97
फतेहाबाद 82
झज्जर 81
गुरुग्राम 54
पानीपत 54
करनाल 48
कैथल 46
फरीदाबाद 39
कुरुक्षेत्र 29
रेवाड़ी 28
चरखी दादरी 27
सिरसा 24
यमुनानगर 09
पंचकूला 03

इस बार पहले की तुलना 66 फीसदी ही नकलची पकड़े गए है। बोर्ड उड़नदस्तों ने बेहतर कार्य किया। सभी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, ग्राम पंचायतों का भी सहयोग रहा। जो नकलची पकड़े गए है, उन्हें सुनवाई के लिए बोर्ड मुख्यालय बुलाया जाएगा। प्रतिरूपण के केस में परीक्षार्थियों को तीन साल के लिए निलंबित किया जाता है। -प्रो. जगबीर सिंह, चेयरमैन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्