1 जून 2022 से देशभर में बदलने जा रहे ये नियम, जान लें वरना उठानी होगी परेशानी

These rules are going to change across the country from June 1, 2022
These rules are going to change across the country from June 1, 2022
इस खबर को शेयर करें

1 June 2022 New Rules जून माह की शुरुआत के साथ ही कई नए नियम भी लागू हो जाएंगे। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक नए नियमों से प्रभावित होंगे। इसके अलावा भी कुछ अन्य नियमों के कारण ग्राहकों की जेब पर असर होगा। वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ेगा, जिसका सीधा असर वाहन मालिकों के मासिक बजट पर पड़ेगा। यहां जानें 1 जून से किन नियमों में होगा बड़ा बदलाव –

SBI होम लोन ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने गृह ऋण ईबीएलआर को 40 आधार अंकों से बढ़ाकर 7.05 प्रतिशत कर दिया है। SBI की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून, 2022 से प्रभावी होंगी।

एक्सिस बैंक के सर्विस चार्ज में बढ़ोतरी

एक्सिस बैंक ने वेतन और बचत खाताधारकों के लिए सेवा शुल्क में वृद्धि की है। बैंक ने मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता को 15,000 से संशोधित कर 25,000 रुपए कर दिया है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी महंगा

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा घोषित विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम बढ़ा दी गई है। 75cc से कम इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए थर्ड-पार्टी कवर की लागत ₹ 538 होगी। 75cc से 150cc तक इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहनों के लिए प्रीमियम की लागत ₹ 714 होगी । 150cc से 350cc तक प्रीमियम की लागत ₹1366 होगी। 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले दोपहिया वाहन के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम की लागत ₹ 2,804 होगी ।

कारों के लिए मोटर बीमा प्रीमियम

निजी चार पहिया वाहनों के लिए थर्ड पार्ट की दरों में भी वृद्धि की गई है। 1 जून से 1000cc से कम इंजन क्षमता वाली कार के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम ₹ 2,094 होगा। 1000cc से 1500cc से अधिक की इंजन क्षमता वाली कार के लिए प्रीमियम ₹ 3,416 होगा। 1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली कारों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम ₹ 7,897 होगा। इन दरों को अंतिम बार वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए संशोधित किया गया था और COVID-19 महामारी के दौरान अपरिवर्तित रखा गया था।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शुल्क

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने जानकारी दी है कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AIPS) के लिए जारीकर्ता शुल्क 15 जून, 2022 को लागू किया जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक की एक सहायक कंपनी है। हर महीने पहले 3 एईपीएस लेनदेन मुफ्त होंगे, जिसमें एईपीएस नकद निकासी, एईपीएस नकद जमा और एईपीएस मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं।