मध्यप्रदेश में चुनाव के बीच कांग्रेस में फेरबदल जारी, जिला अध्यक्ष समेत कई नेता हुए BJP में शामिल

Reshuffle continues in Congress amid elections in Madhya Pradesh, many leaders including district president join BJP
Reshuffle continues in Congress amid elections in Madhya Pradesh, many leaders including district president join BJP
इस खबर को शेयर करें

खजुराहो : मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस, बीजेपी सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता जनता को साधने के लगातार प्रयास कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस की मुस्किले बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि चुनाव माह में एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटाक लगा है। जहां खजुराहो और कटनी से कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए है।

वोटिंग से पहले खजुराहो में कांग्रेस को बड़ा झटका

खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में शुक्रवार यानि की आज मतदान से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में फेरबदल कर लिया। बता दें कि कटनी से कार्यकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने अपनी टीम के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। तो वही कांग्रेस नेत्री और कटनी से महापौर उम्मीदवार श्रेया खंडेलवाल भी बीजेपी में शामिल हो गईं हैं। अंकित सिंघानिया, आकाश तिवारी , मुकेश पाठक महामंत्री जिला कांग्रेस कटनी, रौनक खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। सभी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने सदस्यता ली।