हरियाणा में गर्मी ने दिखाए तेवर, सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा…लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

Heat shows its wrath in Haryana, silence spread on roads and markets...it became difficult for people to go out
Heat shows its wrath in Haryana, silence spread on roads and markets...it became difficult for people to go out
इस खबर को शेयर करें

अंबाला: पिछले 2 दिन से गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बाजारों से रौनक गायब हो गई है। ऐसे में लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। लोग मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे है और उन्हें पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है। गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी अधिकतर है। गर्मी से बचने के लिए गन्ने के रस का सेवन‌ कर रहे हैं। पेय पदार्थों का गर्मी में अत्यधिक सेवन करना चाहिए।

गर्मी के कारण मरीजों की संख्या भी अस्पताल में लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लूं लगने से पेट खराब, दस्त एवं पानी की कमी जैसी समस्या हो जाती है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले यदि निकलते हैं तो अपने आप को पूरा ढक कर निकले। सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव के गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। ज्यादातर अपना काम सुबह या शाम के समय ही करें और पेय पदार्थ का ज्यादा प्रयोग करें जैसे गाने का जूस, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थ ज्यादा ले। बाहर निकलते समय सिर ढककर निकले।