हरियाणा में कहासुनी में चचेरे भाई ने छत से फेंका, मौत, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू

Cousin thrown from roof due to altercation in Haryana, death, police registered murder case and started investigation
Cousin thrown from roof due to altercation in Haryana, death, police registered murder case and started investigation
इस खबर को शेयर करें

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव माहरा में कहासुनी के चलते चचेरे भाई ने रविवार देर रात 42 वर्षीय ग्रामीण को छत से फेंक दिया। ग्रामीण के सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर बरोदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया।

माहरा गांव में चाऊमीन व बर्गर की रेहड़ी लगाने वाले 42 वर्षीय राजकुमार उर्फ राजा रविवार को चाचा ओमप्रकाश के घर गए हुए थे। देर रात किसी बात को लेकर अशोक उर्फ शौकी व राजकुवार के बीच कहासुनी हो गया।

कहासुनी बढ़ने पर अशोक ने राजकुमार को छत से फेंक दिया। जिससे राजकुमार की मौत हो गई है। मृतक के भाई जयकंवार के बयान पर बरोदा थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के भाई के बयान पर गांव के ही ग्रामीण के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -इंस्पेक्टर लाल सिंह, प्रभारी, बरोदा थाना।