मुजफ्फरनगर के व्यापारियों ने की आढ़तियों पर खाद्य लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग

Traders of Muzaffarnagar demand to abolish the requirement of food license on the arhtiyas
Traders of Muzaffarnagar demand to abolish the requirement of food license on the arhtiyas
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। द गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री व खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि मुजफ्फरनगर एशिया की सबसे बड़ी गुड़ मंडी है। सैकड़ों फर्में गुड़ शक्कर व खाद्यान्न आदि का व्यापार करती हैं। कुछ ऐसे आढ़ती भी हैं जो किसान का माल बेचते हैं तथा उस पर कमीशन प्राप्त करते हैं। ऐसे में कमीशन एजेंट व आढ़तियों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम-2006 के अंतर्गत खाद्य लाइसेंस लेने की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।