दो लोगों ने सडक पर मचाया कत्लेआम, 10 लोगों को चाकू से गले काटकर मारा, 15 घायल, मचा हाहाकार

Two suspects openly played a bloody game on the road, killed 10 people by slitting their throats, 15 injured
Two suspects openly played a bloody game on the road, killed 10 people by slitting their throats, 15 injured
इस खबर को शेयर करें

ओटावा/नई दिल्‍ली: पश्चिमी कनाडा में चाकूबाजी की कई घटनाएं सामने आई हैं। सस्‍काचुवान शहर में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है और 15 घायल हुए हैं। अधिकारियों ने दो संदिग्‍धों- डे‍मियन सैंडरसन और माइल्‍स सैंडरसन की तस्‍वीरें जारी की हैं। दोनों काले रंग की एक कार में घूमते हुए वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस की असिस्‍टेंट कमिश्‍नर रोंडा ब्‍लैकमोर ने कहा कि पहली घटना की जानकारी स्‍थानीय समयानुसार सुबह 5.40 बजे मिली। सस्‍काचुवान में ही कम से कम 13 जगहों पर पीड़‍ित मिले हैं। ब्‍लैकमोर ने कहा कि यह हाल के वर्षों की बड़ी घटना है। रविवार को हिंसा के चलते ‘सिविल इमरजेंसी’ लागू कर दी गई है।

ब्‍लैकमोर ने दोनों संदिग्‍धों के लिए संदेश में कहा, ‘अगर डेमियन और माइल्‍स सुन रहे हैं या यह सूचना पाते हैं तो मैं कहूंगा कि फौरन खुद को पुलिस के हवाले कर दें।’

प्रधानमंत्री ने घटनाओं को बताया ‘भयावह’
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक ट्वीट में चाकूबाजी की इन घटनाओं को ‘भयावह’ और ‘दिल तोड़ने वाली’ बताया। उन्‍होंने मृतकों और घायलों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

ट्रूडो ने लिखा कि ‘हम हालात पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और सभी से स्‍थानीय अथॉरिटीज की अपडेट्स फॉलो करने की अपील करते हैं।’