मनीष कश्यप के आंसुओं से बिहार में बवाल, भड़के समर्थकों ने की आगजनी, नीतीश के खिलाफ लगाए नारे

Uproar in Bihar due to Manish Kashyap's tears, supporters set arson, raised slogans against Nitish
Uproar in Bihar due to Manish Kashyap's tears, supporters set arson, raised slogans against Nitish
इस खबर को शेयर करें

Who is Manish Kashyap: यू-ट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी से उनके समर्थक भड़क गए हैं. उन्होंने सोमवार को बिहार में जमकर बवाल काटा. इस वजह से दिल्ली-काठमांडू हाईवे पर एक घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. कश्यप के समर्थकों ने आगजनी करने के अलावा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर कथित हमले के नकली वीडियो शेयर करने के आरोप हैं. पिछले हफ्ते उसने सरेंडर किया था. इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिस की गाड़ी में रोता नजर आया था.

मनीष कश्यप का रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उसके समर्थक उग्र हो गए. सोमवार को काफी तादाद में युवा मोतिहारी में सड़कों पर उतर आए. उन्होंने मनीष कश्यप के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सरकार को जमकर घेरा. इन प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई है कि कश्यप को रिहा किया जाए. समर्थकों का कहना है कि मनीष कश्यप सच को सामने लाता है. बिहार में जंगलराज है सुशासन नहीं.