जी का जंजाल बने उर्फी जावेद के अतरंगी कपड़े, जारी हुआ फतवा, फैजान अंसारी बोले- नहीं होने देंगे कब्रिस्तान में दफन

Urfi Javed's colorful clothes became a mess, fatwa issued, Faizan Ansari said - will not allow him to be buried in the cemetery
Urfi Javed's colorful clothes became a mess, fatwa issued, Faizan Ansari said - will not allow him to be buried in the cemetery
इस खबर को शेयर करें

Fatwa Against Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) के कपड़े ऐसे होते हैं जिसे देखकर फैंस का सिर चकरा जाता है. वहीं कई बार तो वो ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती हैं कि देखने वाले अपनी आंखें तक बंद कर लेते हैं. लेकिन अब उर्फी के कपड़े उनके जी का जंजाल बन रहे हैं. हाल ही में उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी हो गया है. ये फतवा सोशल मीडिया इन्फुएंसर फैजान अंसारी ने जारी किया है. इस फतवे में कहा गया है कि जब उर्फी जावेद का इंतकाल होगा तो उन्हें कब्रिस्तान में जगह नहीं दी जाएगी.

कब्रिस्तान में नहीं मिलेगी जगह
फैजान अंसारी ने उर्फी (Urfi Javed) को लेकर जुहू के कब्रिस्तान में अर्जी दी है. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘उर्फी जावेद के खिलाफ फतवा जारी किया है. उनका कहना है कि जब भी कोई कहता है कि मुस्लिम लड़की नंगी घूम रही है तो शर्म आती है. उर्फी ने इस्लाम का अपमान किया है. जब उर्फी का इंतकाल होगा तो उन्हें कब्रिस्तान में जगह नहीं दी जाएगी.’

मुसलमानों की हो रही बदनामी
इसके साथ ही फैजान अंसारी ने कहा- ‘उर्फी जावेद जिस तरह के कपड़े पहनती हैं उससे दुनियाभर में मुसलमानों की बदनामी हो रही है. अगर वो ये कहती हैं कि वो इस्लाम को नहीं मानती तो अपना नाम बदल लें. लेकिन उर्फी ने धर्म के लिहाज से भी तो सारी हदें पार कर दी हैं.’

खुद को मुस्लिम नहीं मानती उर्फी
फैजान अंसारी ने आगे कहा कि उर्फी कई बार इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वो इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं. आपको बता दें, ऐसा पहली बार नहीं है कि उर्फी के खिलाफ फतवा जारी हुआ हो. इसके पहले एक नेता ने मुंबई पुलिस में उर्फी के कपड़ों को लेकर शिकायत की थी. यहां तक कि जल्द से जल्द कार्रवाई की डिमांड भी की थी. इसके बाद उर्फी ने अपनी सुरक्षा को लेकर अपील भी की थी.