Uttarakhand Voting: उत्तराखंड में वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, 53.65 फीसदी हुई वोटिंग

Uttarakhand Voting: Tremendous enthusiasm among voters in Uttarakhand, 53.65 percent voting took place
Uttarakhand Voting: Tremendous enthusiasm among voters in Uttarakhand, 53.65 percent voting took place
इस खबर को शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड की सभी 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सकुशल संपन्न हो गई है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। शाम सात बजे तक तक वोट डाले गए। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। उत्तराखंड में नई नवेली दुल्हन ने मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधमसिंह नगर की इस दुल्हन ने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। प्रदेश के सभी जिलों में वोटिंग को लेकर मतदाताओं की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी है। प्रदेश के 84 लाख 31 हजार 101 मतदाता 11,723 मतदान केंद्रों में उम्मीदवार के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगला तराई मतदान केंद्र पर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, राज्यपाल लेफ्टनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने गढ़ी कैंट स्थित शहीद मेख गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उत्तराखंड के पांच लोकसभा सीटों पर 53.65 कुल मतदान हुआ है। अल्मोड़ा 44.43, गढ़वाल 48.79, टिहरी गढ़वाल 51.28, नैनीताल-उधमसिंह नगर 59.39 और हरिद्वार लोकसभा सीट पर 59.12 फीसदी वोटिंग हुई।

शाम 5 बजे तक 53.56 प्रतिशत वोटिंग
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल मिलाकर 53.56 वोटिंग हो चुकी है। सबसे अधिक मतदान नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर होती दिख रही है। इसके साथ ही हरिद्वार लोकसभा पर भी अच्छी वोटिंग हुई है। अल्मोड़ा में 44.43, गढ़वाल 48.79, टिहरी गढ़वाल 51.01, नैनीताल-उधमसिंह नगर 59.36 और हरिद्वार में 59.01 फीसदी वोटिंग रही।

लोकसभा सीट का नाम वोटिंग प्रतिशत
अल्मोड़ा 44.43
गढ़वाल 48.79
टिहरी गढ़वाल 51.01
नैनीताल-उधमसिंह नगर 59.36
हरिद्वार 59.01