बिहार में 40 सीटों के लिए 7 चरणों में होगी वोटिंग, जानें आपके जिले में कब होगा मतदान

Voting will be held in 7 phases for 40 seats in Bihar, know when voting will be held in your district.
Voting will be held in 7 phases for 40 seats in Bihar, know when voting will be held in your district.
इस खबर को शेयर करें

Lok Sabha Chunav 2024 In Bihar: केंद्रीय चुनाव आयोग ने देश में होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने 16 मार्च को एक प्रेस वार्ता में बताया है कि कि देशभर में कुल 7 चरणों में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा। जबकि, लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा। यहां बिहार के सभी जिलों में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी है। बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी।

बिहार में 7 चरणों में होंगे 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024 In Biha)

चरण तारीख जिले
पहला चरण (4 सीटें) 19 अप्रैल औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
दूसरा चरण (5 सीटें) 26 अप्रैल किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका
तीसरा चरण (5 सीटें) 7 मई झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
चौथा चरण (5 सीटें) 13 मई दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
पांचवा चरण (5 सीटें) 20 मई सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर
छठा चरण (8 सीटें) 25 मई वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज
सातवां चरण (8 सीटें) 1 जून नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद

बिहार की 40 सीटों पर 7 करोड़ 64 लाख वोटर्स
बिहार की 40 सीटों पर 7 करोड़ 64 लाख वोटर्स हैं। ​​​​​​15 सालों में 2.2 करोड़ वोटर्स बिहार में बढ़े हैं। 2019 में भी बिहार में कुल 7 चरणों में मतदान हुए थे। इसमें बिहार की 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग हुई थी। चुनाव की गिनती 23 मई को हुई थी। जबकि, 2014 में बिहार में 6 चरणों में लोकसभा का चुनाव हुआ था।

देशभर में 7 चरणों में होगा मतदान
चरण: 1
पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन 28 मार्च को जारी होगा, नाम वापसी की तारीख 30 मार्च और मतदान 19 अप्रैल होगा। जबकि, पहले फेज में 102 सीटों पर वोटिंग होगी।

चरण: 2
नोटिफिकेशन: 28 मार्च
मतदान की तिथि: 26 अप्रैल

चरण: 3 (27 राज्य)
नोटिफिकेशन: 12 अप्रैल
मतदान की तिथि: 7 मई

चरण: 4
नोटिफिकेशन: 19 अप्रैल
मतदान की तिथि: 31 मई

चरण: 5
नोटिफिकेशन: 26 अप्रैल
मतदान की तिथि: 20 मई

चरण: 6
नोटिफिकेशन: 29 अप्रैल
मतदान की तिथि: 25 मई

चरण: 7
नोटिफिकेशन: 7 मई
मतदान की तिथि: 1 जून