ब्यूबोनिक प्लेग क्या है? अमेरिका में सामने आया दुर्लभ मामला, 14वीं सदी में इससे हुई थी 5 करोड़ लोगों की मौत!

What is bubonic plague? A rare case surfaced in America, it caused the death of 5 crore people in the 14th century!
इस खबर को शेयर करें

अमेरिका में ‘ब्यूबोनिक प्लेग’ का एक दुर्लभ मामला सामने आया है, जोकि चिंता का विषय है। मामले की जानकारी देते हुए अमेरिकी राज्य ओरेगॉन के अधिकारियों ने बताया कि वे ‘बुबोनिक प्लेग’ के एक दुर्लभ मानव मामले से निपट रहे हैं। फिलहाल ‘ब्यूबोनिक प्लेग’ से पीड़ित मरीज की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि पीड़ित का इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि व्यक्ति संभवतः अपनी बिल्ली से संक्रमित हुआ था।

क्या होता है ब्यूबोनिक प्लेग?
ब्यूबोनिक प्लेग एक ऐसी बीमारी है जो बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण होती है। यह एक विशेष प्रकार के जीवाणु, येर्सिनिया पेस्टिस से संक्रमित होने कारण होता है। मानव शरीर में आमतौर पर यह कुतरने की प्रकृति रखने वाले जानवरों के कारण फैलती है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, मैमल्स के शरीर में प्लेग मौजूद रहता है और जब यह जानवर मानव के संपर्क में आते हैं तो बड़ी आसानी से इनका संक्रमण उन तक भी पहुंच जाता है।

ब्यूबोनिक प्लेग के लक्षण क्या हैं?
तेज बुखार
मतली आना
कमजोरी
सिर दर्द
ठंड लगना
मांसपेशियों में दर्द