आदमी का क्या लंबा होता है और औरतों की क्या गोल होती है?

What is tall for men and what is round for women?
What is tall for men and what is round for women?
इस खबर को शेयर करें

हम आपको बता दें कि ये जो प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें पूछने वाला और जवाब देने वाला खुद शर्म महसूस करता है। ये प्रश्न केवल मनोरंजन और आपका दिमाग जांचने के लिए है।

ये बस सामान्य सवाल है जो कुछ अलग अंदाज में पूछे गए है। जो आपको दिमाग दौड़ाने पर मजबूर कर देगे। वहीं हम आपको यहां पर क्लियर कर दें कि यहां जो हम प्रश्न दे रहे हैंए उसका किसी भी नौकरी इंटरव्यू से कोई संबंध नहीं है।

सवाल : केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?

Priyanka Chopra ने Abhishek Bacchan की कर दी थी हालत खराब, आज तक भी…

जवाब : गुजरात और महाराष्ट्र

सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?

जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं।

सवाल : चांद पर खेला जाना वाला पहला खेल कौन सा था?

जवाब : गोल्फ एक ऐसा खेल है जो चांद पर भी खेला जाता है।

जल्द Katrina Kaif की भाभी बनेगी ये मशहूर हीरोइन! भाई कर रहे डेट

सवाल : कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है?

सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?

जवाब : दांत

सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?

रश्मिका मंदाना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, भरी महफिल में Oops Moment

जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?

जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।

Katrina Kaif Vicky Kaushal ने चालाकी से छिपाया बेबी बंप? देखो फोटोज

सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल : अगर कोई लड़का आपके साथ ऑफिस में सेल्फी लेना चाहे तो आप क्या करोगी?

जवाब : महिला उम्मीदवार ने कहा कि उन्हें यह ट्रेनिंग में बताया जाएगा की विभिन्न परिस्थितियों में कैसे बर्ताव करना है।

सवाल: उस ग्रह का क्या नाम है, जिस पर सबसे ज्यादा चांद पाया जाता है ?

सवाल: WIFI से तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी किसकी है ?

जवाब : WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी लाइ-फाइ की है।

Shahrukh -Kajol को लेकर उड़ी अफवाह, सुन Ajay Devgan को लगी मिर्ची

सवाल: जानवर का क्या नाम है, जो कभी पानी नहीं पीता ?

जवाब :रैट चूहे की एक प्रजाति के चूहे बिना पानी पिए जी सकते है।

सवाल: भारत में सबसे पहले आधार कार्ड किसका बना था ?

जवाब : सबसे पहला आधार कार्ड रंजना सोनावने का बनाया गया था।

सवाल: भारत में ऐसा कौन-सा रेलवे स्टेशन है, जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है ?

जवाब : नवापुर जो इन दोनों की बॉर्डर पर स्थित है।

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो कभी नहीं सड़ती है?

जवाबः शहद

Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne हुईं हद से ज्यादा बोल्ड, दिखाई

सवालः कौन सा देश में सूरज आधी रात को चमकता है?

जवाबः नार्वे

जवाब : राज्यपाल, भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही अपने पद पर बना रह सकता है ।

सवाल : आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर किस तरह छोड़गे कि यह क्रैक ना करे ?

जवाब : ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, इसलिए अंड़े को जैसे भी छोड सकते हैं ।

जवाब- इस सवाल का जवाब देते हुए उम्मीदवार ने कहा कि “सर, मैं एडल्टरी के लिए धारा-497 में प्रावधान के तहत गैर पुरुष के ऊपर पत्नी के साथ संबंध बनाने के आरोप लगाकर केस करूंगा। इस धारा से उस पुरुष के खिलाफ केस किया जा सकता है। साथ ही हमारे रिश्ते फिर से संभल जाए, इसके लिए मैं अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश करूंगा।

Nick Jonas से शादी के बाद Priyanka Chopra हो गई ज्यादा होट, ये है सबूत

सवाल : यदि आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा?

जवाब : पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा।

सवाल: 365 दिन में कितने मिनट होते हैं?

जवाब : एक वर्ष में 525600 मिनट होते हैं ।

सवाल: दुनिया की सबसे लंबी घास किसे कहा जाता है ?

जवाब : बांस को घास की श्रेणी में रखा गया है, जो सबसे लम्बी होती है ।

Amitabh Bachchan अंधविश्वास में करते हैं यकीन, कारनामे जान उड़ेंगे होश

सवाल: चांद पर दूसरा कदम किसने रखा ?

जवाब : नील आर्मस्ट्रांन द्वारा ही पहला और दूसरा दोनों कदम रखे गए थे ।