ये क्या हो रहा है! अफजाल अंसारी की बेटी पहुंची शिव मंदिर पूजा अर्चना करके मांगी ये चीज

What is this happening! Afzal Ansari's daughter reached Shiv temple after offering prayers and asked for this thing
What is this happening! Afzal Ansari's daughter reached Shiv temple after offering prayers and asked for this thing
इस खबर को शेयर करें

Ghazipur News: लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी के परिवार से पहली बार कोई महिला, वो भी कोई और नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत जहां चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरी है। वहीं अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत जहां कल यानी सोमवार को गाजीपुर के आदर्श नगर शिव मंदिर में अचानक पहुंच गई। उन्होंने महिलाओं संग भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। यहीं नहीं, मंदिर में हो रहे शिव चर्चा में भी नुसरत ने महिलाओं संग भजन कीर्तन भी किया।

नुसरत जहां ने खेला हिन्दू कार्ड
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी या यूं कहें कि अंसारी परिवार की बेटी नुसरत जहां किसी मझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरते ही छक्का मार दिया। नुसरत जहां सोमवार को चुनाव प्रचार करने के लिए जैसे ही मैदान में उतरी वैसे ही वो भगवान भोले नाथ के दरबार पहुंच गई। उन्होंने सनातन धर्म की महिलाएं भगवान भोलेनाथ की भजन कीर्तन कर रही महिलाओं से मिली और अपने पिता के लिए घर-घर पहुंच वोट मांगने लगी।

भाजपा के हिंदुत्व को नुसरत ने दी चुनौती
अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत जहां गाजीपुर के आदर्श नगर शिव मंदिर पहुंच भाजपा के हिंदुत्व कार्ड पर पानी फेरते हुए आगे निकल गई। नुसरत जहां ने भाजपा को उसी की भाषा में जवाब दे रही है। आपको बता दें, कि अफजाल अंसारी की दो मई को कृष्णानंद हत्याकांड में कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसे लेकर अफजाल अंसारी पर संशय बना हुआ है।

नुसरत जहां हो सकती है विकल्प
दो मई को हाईकोर्ट का जो भी आदेश आये, ये तो बात की बात है लेकिन अफजाल अंसारी के खिलाफ अगर कोर्ट का आदेश आता है तो समाजवादी पार्टी के लिए नुसरत जहां के विकल्प के तौर पर चुनाव मैदान में आ सकती है। यदि सपा नुसरत जहां को मैदान में उतारती है तो भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है।