हिमाचल की मंडियों में 10 जून तक होगी गेहूं की खरीद, खराब मौसम बना परेशानी

Wheat will be procured in Himachal's mandis till June 10, bad weather becomes a problem
Wheat will be procured in Himachal's mandis till June 10, bad weather becomes a problem
इस खबर को शेयर करें

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश की मंडियों में 10 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी। इस बार खराब मौसम किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। अपनी उपज बेचने के लिए राज्य खाद्य आपूर्ति निगम की वेबसाइट पर 1,400 किसानों ने पंजीकरण कराया है। इसमें एक पंजीकरण शुक्रवार को भी हुआ। इनमें 1,343 किसानों की वेरिफिकेशन हो चुकी है और 1,151 के टोकन जनरेट हुए। अब तक 810 किसानों ने सरकार को 2,864 मीट्रिक टन उपज बेची। इसकी एवज में किसानों के बैंक खातों में 6.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बता दें कि इस मर्तबा किसानों को खराब मौसम के बीच अपनी उपज मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं। बार-बार बारिश से कई जगह गेहूं में नमी आई तो खराब भी हुई। इससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ा।

10 अप्रैल से सूबे की 10 मंडियों में गेहूं की खरीद शुरू की गई थी। शुरुआती दौर में बेहद कम संख्या में किसान मंडियों में पहुंंचे। मई में रफ्तार तो बढ़ी लेकिन खराब मौसम से किसानों को मायूसी हाथ लगी। पिछले दो हफ्ते से मंडियों में कम किसान उपज लेकर पहुंच रहे हैं। सिरमौर जिले के पांवटा इलाके में कई व्यापारियों ने भी हाथोंहाथ किसानों से गेहूं खरीदा, जो एमएसपी (2,125 रुपये प्रति क्विंटल) से 100 से 150 रुपये ज्यादा रहा। जिले में कालाअंब स्थित एफसीआई गोदाम में इस बार एक भी किसान उपज लेकर नहीं पहुंचा। राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के एरिया मैनेजर हुसन सिंह ने बताया कि 10 जून तक ही मंडियों में गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को मौसम ने परेशान किया। अब इक्का दुक्का किसान ही मंडियों का रुख कर रहे हैं।

कहां कितनी फसल खरीदी

मंडियां मीट्रिक टन भुगतान (लाखों में) किसान
पांवटा साहिब, सिरमौर 982 208.73 266
रामपुर, ऊना 76 16.13 30
बद्दी, सोलन 71.54 3
धौलाकुआं, सिरमौर 534 113.46 209
नालागढ़, सोलन 32 6.7 9
टकारला, ऊना 122 25.84 33
मिलवां, कांगड़ा 92 19.64 14
रियाली, कांगड़ा 1019 216.35 246