मुजफ्फरनगर में प्राइवेट क्लीनिक पर डिलिवरी के वक्त महिला की मौत, जमकर हंगामा

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली कस्बे के उमंग क्लीनिक पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब एक महिला की क्लीनिक पर मौत हो गई और परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। काफी देर हंगामा करने के बाद मृतका के परिजन धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस हॉस्पिटल में मौजूद लोगों को समझाने का प्रयास में जुटी है। बताया जाता है कि डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग होने से महिला की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।