राजस्थान के जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट, होगी भारी बारिश

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान में मानसून की झमाझम का दौर 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इन पांच दिनों के भीतर भारी बारिश भी होगी और पूर्वी राजस्थान पर असर दिखाई देगा। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को 22 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले चार दिन तक भी यलो अलर्ट रहेगा। कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश का जोर रहेगा। जबकि राजधानी जयपुर में भी मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। बड़ी बात यह है कि मंगलवार को राजस्थान के पश्चिमी और पूर्वी जिलों में भारी से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। लेकिन अगले चार दिन तक पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कोई चेतावनी जारी नहींं की गई है।

राजस्थान में पिछले साल 24 जून को मानसून का प्रवेश हुआ था और 6 अक्टूबर को विदाई हो गई थी। इस मानसून अब तक प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज हो रही है। हालाकि इसे जाते मानसून की झमाझम माना जा रहा है। लेकिन जिस प्रकार मौसम विभाग ने 2 अक्टूबर तक यलो अलर्ट जारी किया है तो माना जा सकता है कि मानसून की विदाई 15 अक्टूबर तक होगी। यदि ऐसा होता है तो बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी रहेगी और जलस्तर बढ़ने पर सिंचाई के लिए भी पानी की व्यवस्था हो सकेगी।

राजस्थान में मानसून की 20 साल की स्थिति-
वर्ष————–प्रवेश——————विदाई
2001————13 जून—————-14 सितंबर
2002————26 जून—————-16 सितंबर
2003————19 जून—————-19 सितंबर
2004————17 जून—————-08 अक्टूबर
2005————26 जून—————-29 सितंबर
2006————29 जून—————-03 अक्टूबर
2007————15 जुलाई—————30 सितंबर
2008————10 जुलाई—————29 सितंबर
2009————03 जुलाई—————26 सितंबर
2010————03 जुलाई—————28 सितंबर
2011————22 जून—————-28 सितंबर
2012————05 जुलाई—————26 सितंबर
2013————15 जून—————–17 अक्टूबर
2014————03 जुलाई—————28 सितंबर
2015————23 जून—————–29 सितंबर
2016————22 जून—————–22 अक्टूबर
2017————27 जून—————–11 अक्टूबर
2018————26 जून—————–01 अक्टूबर
2019————02 जुलाई—————-11 अक्टूबर
2020————24 जून——————06 अक्टूबर

मौसम विभाग की चेतावनी-
28 सितंबर को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, सिरोही, बीकानेर, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर और हनुमागढ़ में कुछ स्थानों पर भारी और अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
29 सितंबर को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, टोंक, उदयपुर, सिरोही में कुछ स्थानों पर भारी और अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
30 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में एक-दो स्थानों भारी और अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
1 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।
2 अक्टूबर को बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, सवाईमाधोपुर और उदयपुर में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।