होली से पहले मिलेगी खुशखबरी! केंद्रीय कर्मियों को चार फीसदी अधिक मिलेगा महंगाई भत्ता, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी

You will get good news before Holi! Central employees will get four percent more dearness allowance, know how much the salary will increase
You will get good news before Holi! Central employees will get four percent more dearness allowance, know how much the salary will increase
इस खबर को शेयर करें

मोदी सरकार (Modi Government) होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को सैलरी में बढ़ोतरी कर बड़ी खुशखबरी दे सकती है. मार्च में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते यानी डीए ((DA) में 4 प्रतिशत का इजाफा करने की संभावना है. इससे महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा. पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा. सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जबकि पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) दी जाती है. 48.67 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 67.95 लाख पेंशनर देश में हैं.

महंगाई भत्ते में साल में दो बार किया जाता है संशोधन
सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) के महंगाई भत्ते में पूरे साल में दो बार केंद्र सरकार संशोधन करती है.पहला संशोधन जनवरी और दूसरा जुलाई में की जाती है. पहली छमाही का संशोधन अधिकतर मार्च में ही सार्वजनिक किया जाता है. ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है मोदी सरकार मार्च में होली से पहले सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाकर उन्हें खुश कर सकती है.

साल 2023 में इतना किया था इजाफा
अक्टूबर 2023 में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में चार फीसदी का इजाफा किया था. इसके बाद महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया था. इस बार संभावना व्यक्त की जा रही है कि केंद्र फिर से डीए चार फीसदी बढ़ा सकता है. मार्च में बढ़ोतरी करने पर सरकारी कर्मियों को इसका लाभ 1 जनवरी 2024 से मिलेगा.