Gold Price Today: अक्षय तृतीया से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले जानें कितना हुआ सस्ता

Gold Price Today: Before Akshaya Tritiya, gold and silver prices fall, know how much it became cheaper before purchasing.
Gold Price Today: Before Akshaya Tritiya, gold and silver prices fall, know how much it became cheaper before purchasing.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Update: बीते कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2024) के मौके पर सोने-चांदी की खरीदारी करने या सोने में निवेश करने (Buy Cheapest Gold) का सोच रहे हैं तो अपने लिए अच्छी खबर है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज सोना-चांदी में निवेश करना (Gold Investment) कितना फायदेमंद रहेगा. आईए जानते हैं…

Spot Gold गिरकर 2,327.09 डॉलर प्रति औंस पर
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो इस साल जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होनेऔर इस सप्ताह होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक के चलते सोमवार को सोने की कीमतों (Gold Prices) में गिरावट आई. 0334 जीएमटी पर, हाजिर सोना (Spot Gold ) 0.5% गिरकर 2,327.09 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. अमेरिकी सोना वायदा (US Gold Futures) 0.4% गिरकर 2,338.30 डॉलर पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी (Spot Silver) 0.3% बढ़कर 27.24 डॉलर प्रति औंस हो गई.

MCX पर घटे सोने-चांदी के रेट (Gold-Silver Rate Today)
वहीं, आज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी सोना-चांदी (Gold Become Cheaper) अपने ऑल टाईम हाई से सस्ता हो गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 5 जून, 2024 को मैच्योर होने वाला वायदा सोने की कीमत (Gold Rate Today) 276 रुपये या 0.39 फीसदी का मामूली गिरावट के बाद एमसीएक्स पर 71,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, इससे पिछे दिन सोना 71,500 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत 82,449 रुपये प्रति किलोग्राम(Silver Rate Today)
इसी तरह, 5 जुलाई, 2024 को मैच्योर होने वाली वायदा चांदी की कीमत (Silver Rate) में 47 रुपये या 0.06 प्रतिशत की गिरावट देखी गई . एमसीएक्स (MCX) पर चांदी 82,496 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 82,449 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है.

आज दिल्ली में सोने के दाम (Gold Price Today)
देश की राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate Today In Delhi) लगभग 66,990 रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price In Delhi) लगभग 73,070 रुपए प्रति 10 ग्राम है.