अभी-अभी: मुजफ्फरनगर को मिला बड़ा तोहफा, जानकर झूम उठेंगे आप

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर: पहले दिल्ली से मेरठ, फिर मुजफ्फरनगर तक रैपिड रेल दौड़ेगी। पहले प्राथमिकता दिल्ली से मेरठ के बीच का है। इससे एनसीआर में दिल्ली से मेरठ के बीच की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव और एनसीआरटीसी के चेयरमैन दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च-2019 में दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का शिलान्यास किया था। पहले 82 किलोमीटर का यह कॉरिडोर प्राथमिकता में है। जल्द से जल्द दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल दौड़े तो इसकी जोर-शोर से तैयारी चल रही है। एनसीआर में मेरठ को दोहरा लाभ मिल रहा है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। रैपिड रेल के साथ मेट्रो। शहर के अंदर मेट्रो और दिल्ली से मोदीपुरम तक रैपिड रेल। मुजफ्फरनगर तक बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले मेरठ तक चलेगी। फिर मुजफ्फरनगर तक बढ़ाया जाएगा। पहले चरण का काम सबसे पहले। एक उपलब्धि तो हासिल होने दीजिए।