उत्तराखंड में सीएम की कुर्सी पर बैठते ही धामीं का युवाओं को बड़ा तोहफा, जानकर उछल पडेगे आप

इस खबर को शेयर करें

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्य के 11वें मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद धामी एक्शन मोड में दिखाई दिए। शपथ लेते ही धामी ने देर रात कैबिनेट की पहली बैठक ली और इसमें उन्होंने युवाओं और बेरोजगारों के हित में कई अहम फैसले लिए। यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।

जानकारी के अनुसार सचिवालय में सीएम धामी की पहली बैठक में 22 हजार पदों पर सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस प्रस्ताव के साथ ही लगभग 20 हजार कर्मचारियों को समान काम का समान वेतन देने के लिए सीएम की तरफ से एक समिति का गठन भी किया गया।

कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए
सीएम पद के लिए पार्टी के आलाकमान की तरफ से नाम घोषित किए जाने के बाद ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि उनके कार्यकाल में युवाओं और रोजगार के क्षेत्र में कई कार्य किए जाएंगे। सीएम पद की शपथ लेने के बाद सचिवालय में ली गई पहली बैठक के निर्णयों में उन्होंने अपनी मंशा दिखा दी है कि सरकार भविष्य में बेरोजगारों व प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। धामी की अध्यक्षता में यहां राज्य सचिवालय में हुई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि नौजवानों और बेरोजगारों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य की तात्कालिक जरूरतों के बारे में भी कुछ फैसले किए गए हैं जिनसे राज्य को फायदा होगा।

विधानसभा में बचा है कुछ ही महीनों का वक्त
उत्तराखंड के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले धामी ने राज्य की कमान ऐसे समय में संभाली है जब विधानसभा चुनावों में केवल कुछ माह का समय ही शेष है। उन्होंने तीरथ सिंह रावत का स्थान लिया है जिन्होंने प्रदेश में उपचुनाव न हो पाने के संवैधानिक संकट के चलते शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था।