उत्तराखंड मे तेज बारिश की वजह से भारी भूस्खलन, खाई मे गिरी जेसीबी, चालक की मौत

इस खबर को शेयर करें

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में लगातार भारी बारिश हो रही है. इससे जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. कपकोट क्षेत्र में जमीन धंसने के बाद हुए भूस्खलन से एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिंडरघाटी के बधियाकोट-किलपारा मोटर मार्ग में सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक जेसीबी गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

बारिश की वजह से बाधित हैं ये मार्ग
बागेश्वर जिले के सभी क्षेत्रों में पिछले दो दिन से बारिश जारी है. बारिश के कारण सरयू और गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने लगा है. बारिश के कारण जिले के 21 आंतरिक तथा एक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं. जबकि जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने से कई अन्य ग्रामीण संपर्क मार्ग बाधित हैं.