मुजफ्फरनगर में विपक्ष को बडा झटका: एक और जिला पंचायत सदस्य ने थामा बीजेपी का हाथ

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। यूपी के 17 जिलों में भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में पहले ही कदम पर बाजी मार ले गयी हैं। इन जिलों में भाजपा के अपने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने की ओर बढ़ चले हैं, वहीं मुजफ्फरनगर में भी भाजपा विपक्षी खेमे पर भारी नजर आ रही है। यहां पर विपक्ष अपनी रणनीति में पहले ही कदम पर औंधे मुंह जा गिरा है। विपक्ष की प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने के कारण भाजपा यहां पर अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होती देखकर उत्साहित है। भाजपा को लगातार समर्थन मिल रहा है। आज एक और जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन जताया है। भाजपा का दावा है कि उसको 43 सदस्यीय जिला पंचायत में अब तक 33 सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो चुका है, जबकि जीत के लिए 22 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव को लेकर भाजपा शुरूआत से ही विपक्ष को कमजोर करने में लगी हुई है। भाजपा प्रत्याशी डा. वीरपाल निर्वाल के पक्ष में बहुमत जुटाने का दावा सभी भाजपा नेता कर रहे हैं। शनिवार को नामांकन के दिन भी पूरी भाजपा एकजुटता के साथ वीरपाल निर्वाल का पर्चा भरवाने में जुटी रही। केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ ही सभी विधायक और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला लगातार वीरपाल निर्वाल की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस चुनाव में डा. वीरपाल निर्वाल का पलडा भारी नजर आ रहा है। विपक्ष पहले ही कमजोर हो चुका है।