हरियाणा मे कोरोना पर अच्छी खबर, ये जिले हुए कोरोना मुक्त, यहां देखे

इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ़ : हरियाणा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 63 नए केस मिले हैं। हालांकि पांच जिलों पानीपत, अंबाला, महेंद्रगढ़, जींद और नूंह में एक भी केस नहीं मिला है। केवल गुरुग्राम में सबसे अधिक 12 केस मिले हैं, शेष जिलों में 1 से 7 के बीच मामले पाए गए हैं। इनके मुकाबले 70 मरीज ठीक हुए हैं।

अब प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1066 पहुंच गई है। रिकवरी दर 98.62 और एक दिन की संक्रमण दर 0.21 प्रतिशत रह गई है। कोरोना मृत्यु दर जरूर बढ़कर 1.24 फीसदी हो गई है। बुधवार को गुरुग्राम में 2, हिसार, पानीपत, पंचकूला, महेंद्रगढ़, भिवानी, फतेहाबाद, कैथल में 1-1 मरीज की मौत हो गई।

पंजाब में कोरोना संक्रमण से पांच की मौत, 233 नए मामले आए
पंजाब में कोरोना संक्रमण से बुधवार को पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। संक्रमण के 233 नए मामले सामने आए हैं। अब तक सूबे में 16144 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में बुधवार को अमृतसर व संगरूर में 2-2, पठानकोट में 1 मरीज की मौत हो गई। ब्लैक फंगस के 7 नए मामले आए हैं। अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों की संख्या 622 पहुंच गई है। 555 मामले पंजाब से संबंधित हैं, अन्य 67 मामले दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। अब तक ब्लैक फंगस से राज्य में 51 लोगों की मौत हो चुकी है।