राजस्थान में 25 प्रशासनिक अफसरों का तबादला, यहां देखे लिस्ट

इस खबर को शेयर करें

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने अचानक से दो कलेक्टर समेत 25 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। सरकार ने जिन अधिकारियों की लिस्ट जारी की है, उनमें तीन ऐसे सीनियर आईएएस अधिकारी भी हैं, जिनके पुराने अनुभवों को देखते हुए पुराने विभागों में भेज दिया गया है। ये वो अधिकारी हैं जो वसुंधरा सरकार में इन विभागों की जिम्मेदारी संभालते थे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (खान और पेट्रोलियम) सुबोध अग्रवाल को ऊर्जा विभाग दिया गया था, जो वर्तमान में उनके पास है। उन्हें राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड का सीएमडी भी बनाया गया है।प्रधान रेजिडेंट कमिश्नर, नई दिल्ली, रोली सिंह को राजस्थान में सामान्य प्रशासन विभाग, एस्टेट, स्टेट मोटर गैरेज, प्रोटोकॉल और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

प्रतापगढ़ कलेक्टर रेणु जयपाल को बंदी का कलेक्टर बनाया गया। वह आशीष गुप्ता का स्थान लेंगी, जिन्हें वाटरशेड विकास और मृदा संरक्षण विभाग में निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।

डॉक्टर पृथ्वी बने जल संसाधन विभाग के सचिव
सामान्य प्रशासन का जिम्मा संभाल रहीं गायत्री राठौड़ अब पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव होंगी। वहीं, अनुपमा जोर वाल राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की एमडी बनाई गईं हैं। इन सबके अलावा मुख्यमंत्री गहलोत के खास माने वाले डॉक्टर पृथ्वी को वित्त विभाग से जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। उन्हें जलजीवन मिशन का एमडी भी बनाया गया है।