पति के लिए 3 पत्नियों ने रखा व्रत, मामला सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

3 wives keep fast for husband, your senses will fly away after hearing the matter
3 wives keep fast for husband, your senses will fly away after hearing the matter
इस खबर को शेयर करें

बीते 13 अक्टूबर को देश-भर में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सभी सुहागिन स्त्रियों ने अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखा। हालाँकि यूपी के चित्रकुट से एक मामला ऐसा सामने आया है जहां एक पति के लिए तीन पत्नियों ने एक साथ व्रत रखा और पूजा की। जी हाँ और खबर मिली है कि ये दिनों तीनों पत्नियां आपस में सगी बहनें है। वहीं मिली जानकारी के तहत इन तीनों बहनों ने करीब 18 साल पहले कृष्णा को अपना पति स्वीकार किया था। तब से आज तक तीनों बहने एक साथ खुशी-खुशी रह रही हैं।

आप सभी को बता दें कि चित्रकूट निवासी तीन बहनें शोभा, रीना और पिंकी की शादी कृष्णा से 18 साल पहले हुई थी। वहीं कृष्णा उनके पिता की दुकान में नौकर था तभी बड़ी बहन शोभा को उससे प्यार हो गया और दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली जिसके बाद शोभा अपने पति कृष्णा के साथ अपने पिता के घर पर ही रह रही थी उसी दौरान कृष्णा को उसकी छोटी बहन रिंकी से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया और फिर उसने भी मंदिर में जाकर शादी कर ली। उसके बाद दोनों एक किराए के मकान पर रहने लगे लेकिन इसी बीच तीसरी बहन पिंकी से भी प्रेम प्रसंग चलने लगा, जिसके कुछ दिनों बाद कृष्णा ने पिंकी से भी मंदिर में शादी कर ली।

बताया जा रहा है तीनों सगी बहनों से कृष्णा के शादी होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। अब कृष्णा अपने परिवार व समाज से दूर एक किराए के मकान पर रह रहा है। खबरों के अनुसार तीनों बहनें एक पति के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं। जी हाँ और ये बहनें हर साल सुहाग का त्योहार करवाचौथ भी एक साथ ही मनाती हैं। इस साल भी करवाचौथ पर तीनों बहनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। शाम को चांद के सामने पति के हाथों व्रत तोड़ा।

बीते 13 अक्टूबर को देश-भर में करवाचौथ का त्योहार मनाया गया। इस दौरान सभी सुहागिन स्त्रियों ने अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखा। हालाँकि यूपी के चित्रकुट से एक मामला ऐसा सामने आया है जहां एक पति के लिए तीन पत्नियों ने एक साथ व्रत रखा और पूजा की। जी हाँ और खबर मिली है कि ये दिनों तीनों पत्नियां आपस में सगी बहनें है। वहीं मिली जानकारी के तहत इन तीनों बहनों ने करीब 18 साल पहले कृष्णा को अपना पति स्वीकार किया था। तब से आज तक तीनों बहने एक साथ खुशी-खुशी रह रही हैं।

आप सभी को बता दें कि चित्रकूट निवासी तीन बहनें शोभा, रीना और पिंकी की शादी कृष्णा से 18 साल पहले हुई थी। वहीं कृष्णा उनके पिता की दुकान में नौकर था तभी बड़ी बहन शोभा को उससे प्यार हो गया और दोनों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली जिसके बाद शोभा अपने पति कृष्णा के साथ अपने पिता के घर पर ही रह रही थी उसी दौरान कृष्णा को उसकी छोटी बहन रिंकी से प्रेम प्रसंग शुरु हो गया और फिर उसने भी मंदिर में जाकर शादी कर ली। उसके बाद दोनों एक किराए के मकान पर रहने लगे लेकिन इसी बीच तीसरी बहन पिंकी से भी प्रेम प्रसंग चलने लगा, जिसके कुछ दिनों बाद कृष्णा ने पिंकी से भी मंदिर में शादी कर ली।

बताया जा रहा है तीनों सगी बहनों से कृष्णा के शादी होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया। अब कृष्णा अपने परिवार व समाज से दूर एक किराए के मकान पर रह रहा है। खबरों के अनुसार तीनों बहनें एक पति के साथ खुशी-खुशी रह रही हैं। जी हाँ और ये बहनें हर साल सुहाग का त्योहार करवाचौथ भी एक साथ ही मनाती हैं। इस साल भी करवाचौथ पर तीनों बहनों ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा। शाम को चांद के सामने पति के हाथों व्रत तोड़ा।