हरियाणा में 44 जजों की हुई ट्रांसफर,1 मई से लागू होगा HC का आदेश

44 judges transferred in Haryana, HC order will be implemented from May 1
44 judges transferred in Haryana, HC order will be implemented from May 1
इस खबर को शेयर करें

चंडीगढ: हरियाणा में बड़े स्तर पर जजों का तबादला किया गया। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 44 जजों का ट्रांस्फर किया गया हैं। इसके अलावा एक जज की नई नियुक्ति की गई। हाईकोर्ट की ओर से जारी ट्रांसफर ऑर्डर में उन जजों के लिए अलग से ऑर्डर किए गए हैं जो सांसद और विधायकों के केस देख रहे हैं। आपको बता दें कि हाईकोर्ट का आदेश एक मई से लागू होगा।

इसे लेकर हाईकोर्ट के आदेश में कहा गया है कि वे जज तभी अपना कार्यभार छोड़ पाएंगे, जब उनके स्थान पर उनकी जगह दूसरे जज जॉइन कर लेंगे। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो से जुड़े केस तुरंत दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं। जिससे कोई भी केस प्रभावित न हो सके और सुनवाई निर्धारित समय पर चलती रही।