मेरठ मे फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़, भारी मात्रा मे दस्तावेज बरामद

इस खबर को शेयर करें

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर की थाना नौचन्दी पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में जी-ब्लाक शास्त्रीनगर मे अवैध रुप से फर्जी दस्तावेज मार्कशीट व चिकित्सीय डिग्रियां बनाकर युवकों/युवतियों को अपने जाल मे फसांकर षडयन्त्र के तहत मोटी कमाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त हर्षित बुद्धि राजा पुत्र विनोद बुद्धि राजा निवासी 62 डी प्रह्लादनगर थाना लिसाड़ीगेट हाल निवासी ए-16 एस-1 कीर्ति पैलेस थाना मेडिकल जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी जवाहर लाल रैना व उसकी पत्नी रीता रस्तौगी की तलाश जारी है। वही मौके से भारी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, डिप्लोमा प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एनरोलमेन्ट, एनओसी, भरी व खाली एडमिशन एक्जामिनेशन फार्म, अन्य दस्तावेज, कम्प्यूटर, प्रिंटर, मोहरे, स्टीकर,आदि बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 273/2021 धारा 420/465/467/468/471/120 बी भादवि पंजीकृत किया गया है ।

युवकों व युवतियों को दिया जाता था फर्जी मार्कशीट
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, अभियुक्त हर्षित बुद्धि राजा ने पूछताछ में बताया कि मैं व मेरे संस्थान के प्रबन्धक एवं मालिक जवाहर लाल रैना पुत्र यशपाल सिंह रैना व उनकी पत्नी रीता रस्तौगी निवासीगण सी-13 शास्त्रीनगर थाना मेडिकल मेरठ मिलकर प्लानिंग के तहत पैसा कमाने के लिये युवकों व युवतियों को फर्जी मार्कशीट व डिप्लोमा की डिग्री बनाकर देते है। हमारे सर जवाहर लाल रैना ने इण्टरनेट वेवसाईट पर भी अपना एकाउण्ट बना रखा है जिसके प्रचार प्रसार से पढ़ने वाले काफी लोग आकर सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनवाते है ।