बगहा: बिहार के बगहा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल मंगेतर ने शादी से एक दिन पहले ही अपनी होने वाली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला मृतक महिला चंपा देवी की पूर्व में शादी हो चुकी थी, लेकिन तलाक हो चुका था। तलाक के बाद महिला की ये दूसरी शादी थी। शादी से चार दिन पहले ही महिला अपने होने वाले पति के घर पर रह रही थी। वहीं, शादी से एक दिन पहले परिजनों को सूचना मिली कि चंपा देवी की तबीयत खराब है, लेकिन जब परिजन पहुंचे तो उसे महिला मृत अवस्था में मिली। बताया गया कि चंपा के गले में काले निशान भी मिले हैं।
वहीं युवक की मां का कहना है कि रात 10 बजे के करीब उसके बेटे ने बताया की बहू की तबीयत खराब हो गई है। जब उसने जाकर देखा तो वह मर चुकी थी और पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ था। मौत किस वजह से हुई उसको पता नही चल पाया है।