मध्य प्रदेश में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप- 10 से 12 दुकानें जलकर खाक

A massive fire in Madhya Pradesh created panic - 10 to 12 shops burnt down.
A massive fire in Madhya Pradesh created panic - 10 to 12 shops burnt down.
इस खबर को शेयर करें

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से आग लगने का ताजा मामला सामने आया है। शुक्रवार तड़के छिंदवाड़ा स्थित जुन्नारदेव बाजार में भीषण आग लग गई यहां आग के कारण आसपास अफरातफरी मच गई।

घटना में 10 से 12 दुकानें जलकर खाक

इस घटना में 10 से 12 दुकानें जलकर खाक हो गई है। जबकि कई अन्य दुकानें भी चपेट में आए है। आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार में लगी आग इतनी भयानक थी कि, धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई पड़ रहा है। वहीं एक साथ इतनी दुकानों के जलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग किस वजह से लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

एमपी में तेजी से बढ़ रही आग लगने की घटनाएं

एमपी में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ गई है। बीते दिनों ही मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक फल मंडी में भीषण आग लग गई थी। आग के तांडव ने कई फल दुकानों को जलाकर ख़ाक कर दिया है। जिसमें करीब 60 से 70 लाख रूपये के नुकसान का आंकलन किया गया था।