सुक्खू सरकार ने फिर लिया ₹1,000 करोड़ कर्ज, बीते 10 माह में लिया ₹9,000 करोड़ लोन

Sukhu government again took ₹1,000 crore loan, took ₹9,000 crore loan in last 10 months
Sukhu government again took ₹1,000 crore loan, took ₹9,000 crore loan in last 10 months
इस खबर को शेयर करें

शिमला: मॉनसून सीजन में बाढ़ और बारिश से आई आपदा और आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार (Sukhu Sarkar) अब एक हजार करोड़ रुपये कर्ज लिया है. सरकार की तरफ से इस संबंध अधिसूचना जारी की गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार. आगामी 20 वर्षों की अवधि के लिए ऋण लिया जा रहा है.

सूबे के सचिव वित्त अभिषेक जैन की ओर से जारी अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि लोन लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक के पास राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी की जाएगी. कर्ज लेने का उद्देश्य राज्य में विकास कार्यों को आगे बढ़ाना बताया गया है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार को आपदा राहत कार्यों और अन्य वजहों से यह नया ऋण लेना पड़ रहा है. क्योंकि भारी बरसात की वजह से हिमाचल प्रदेश को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. साथ ही दीवाली पर डीए की किस्त भी सरकार जारी कर सकती है. ऐसे में इस किस्त के लिए लोन लेने की भी चर्चाएं हैं. बता दें कि सुक्खू सरकार अपने 10 महीने के कार्यकाल में 9 हजार करोड़ रुपये लोन ले चुकी है. इस वित्त वर्ष में 3 हजार करोड़ से अधिक लोन लिया गया है.