अभी अभीः ओपिनियन पोल में बीजेपी को तगडे वाला झटका, मिलेंगी बस इतनी सीटें, यहां देंखे

Abhi Abhi: Big blow to BJP in opinion polls, will get only this many seats, see here
Abhi Abhi: Big blow to BJP in opinion polls, will get only this many seats, see here
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव से पहले आए ओपिनियन पोल में कांग्रेस की बढ़त दिख रही है। चुनाव से पहले सी वोटर की ओर से जारी सर्वे में बीजेपी से अधिक कांग्रेस को सीटें मिलती दिख रही हैं। एबीपी न्यूज और सीवोटर के सर्वे में कांग्रेस सरकार बनाती हुई दिख रही है। इस सर्वे में कांग्रेस को 110 से 122 सीटें मिल रही हैं। वहीं बीजेपी को 73 से 85 सीटें मिल रही हैं।

कर्नाटक विधानसभा – कुल सीट 224, किसको कितनी सीटें

बीजेपी- 73 से 85 सीटें
कांग्रेस- 110 से 122 सीटें
जेडीएस- 21 से 29 सीटें
अन्य- 2 से 6 सीटें

किस पार्टी को कितने प्रतिशत वोट
बीजेपी- 32 फीसदी
कांग्रेस- 44 फीसदी
जेडीएस- 15 फीसदी
त्रिशंकु- 4 फीसदी
अन्य- 2 फीसदी
पता नहीं- 3 फीसदी

कर्नाटक में 8 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा और 10 मई को वोटिंग होगी। 13 मई को कर्नाटक की सभी सीटों के नतीजे सामने होंगे। उससे पहले एबीपी सी-वोटर की ओर से फाइनल ओपिनियन पोल किया गया है।

मुख्यमंत्री की पहली पसंद कौन?

सिद्धारमैया- 42 फीसदी
बोम्मई- 31 फीसदी
कुमारस्वामी-21 फीसदी
डीके शिवकुमार-3 फीसदी
अन्य -3